Maharashtra: महाराष्ट्र हादसे की खबर आ रही है. यहां ठाणे जिले में बदलापुर एमआईडीसी केमिकल फैक्ट्री में धमाका हुआ. रसायन बनाने वाली एक कंपनी के कारखाने में धमाके के बाद आग भी लग गई. इस दुर्घटना में एक कर्मचारी की जहां मौत हो गई, वहीं पांच अन्य घायल हो गए. फायर कर्मियों ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया.
गुरुवार को हुए सिलसिलेवार धमाके के संबंध में अधिकारियों ने बताया कि घायल श्रमिकों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन सेल के प्रमुख यासीन तडवी ने कहा, यह घटना तड़के करीब 4.30 बजे एक औद्योगिक इलाके में हुई.
जोरदार धमाके के बाद परिसर में लगी आग
हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायरटेंडर टीम के राहत और बचाव कार्य के बारे में कुलगांव-बदलापुर फायर सर्विसेज के मुख्य अग्निशमन अधिकारी भागवत सोनावणे ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि फैक्ट्री खारवई एमआईडीसी क्षेत्र में स्थित है. उन्होंने कहा कि यूनिट में सिलसिलेवार जोरदार धमाके हुए और परिसर में आग लग गई.
दो घंटों की मशक्कत के बाद बुझी आग
मुख्य अग्निशमन अधिकारी भागवत सोनावणे के अनुसार, रसायनों से भरे कुछ ड्रम फटने के बाद बाहर खड़े टेम्पो और वाहनों पर रसायन फैलने लगा. केमिकल के संपर्क में आए इन वाहनों में आग लगने के कारण हादसा विकराल हो गया. अंबरनाथ, बदलापुर और उल्हासनगर से बुलाई गई चार दमकल की गाड़ियां और दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद लगभग दो घंटे में आग पर काबू पाया.
मृतक के शिनाख्त का प्रयास
फायर टेंडर टीम के अनुसार, धमाके इतने तेज़ थे कि इसकी आवाज एक किलोमीटर दूर तक सुनी गई. हादसे में जान गंवाने वाले मृत फैक्ट्री कर्मचारी के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है. फैक्ट्री मालिक, रेस्क्यू टीम और दमकल विभाग के मुताबिक धमाके का कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है.