महाराष्ट्र: पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, चार नक्सली ढेर

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

गढ़चिरौलीः मंगलवार की सुबह महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर हो गए. इन चारों नक्सलियों पर सरकार ने 36 लाख रुपये का इनाम रखा था.

पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने बताया
पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने बताया कि पुलिस को सोमवार की दोपहर सूचना मिली कि कुछ नक्सली आगामी लोकसभा चुनाव के लिए लागू आदर्श आचार संहिता के बीच विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने के उद्देश्य से प्राणहिता नदी पार कर पड़ोसी राज्य तेलंगाना से गढ़चिरौली में प्रवेश कर चुके हैं.

जवाबी कार्रवाई में मारे गए चार नक्सली
गढ़चिरौली पुलिस की एक विशेष लड़ाकू इकाई सी-60 और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की त्वरित कार्रवाई टीम की कई टीमों को क्षेत्र में तलाशी के लिए भेजा गया था. अधिकारी ने बताया कि जब सी-60 यूनिट की एक टीम मंगलवार सुबह रेपनपल्ली के पास कोलामरका पहाड़ों में तलाशी ले रही थी, उसी दौरान नक्सलियों ने उन पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिस पर सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की.

कई हथियार बरामद
गोलीबारी रुकने के बाद इलाके की तलाशी ली गई तो चार पुरुष नक्सलियों के शव मिले. उन्होंने बताया कि उनके सिर पर 36 लाख रुपये का सामूहिक नकद इनाम था. अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों के कब्जे से एक एके-47 बंदूक, एक करबाइन, दो देशी पिस्तौल, नक्सली साहित्य और अन्य सामान बरामद किया गया.

पुलिस ने बताया कि मृत नक्सलियों की पहचान वर्गीश, मगतू, दोनों अलग-अलग नक्सली समितियों के सचिव और प्लाटून सदस्य कुरसांग राजू और कुडिमेट्टा वेंकटेश के रूप में हुई है.

Latest News

UP News: अन्नदाताओं के परिवहन का खर्च बचने के साथ ही बिचौलियों के चंगुल से भी किसान रहे मुक्त

Varanasi News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य देने के साथ ही, किसानों...

More Articles Like This