Maharashtra: बुधवार की सुबह महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भयंदर में एक झुग्गी बस्ती में भीषण आग लग गई. आग की इस घटना में जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं, आग तेज होने की वजह आस-पास की कई झोपड़ियां और दुकानें जलकर नष्ट हो गईं. अधिकारियों ने इस घटना की जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि आग लगने से तीन लोग घायल हो गए हैं.
मीरा भयंदर नगर निगम (एमबीएमसी) के आयुक्त संजय काटकर ने कहा कि यह घटना आजाद नगर झुग्गी बस्ती में सुबह करीब पांच बजे हुई. घटनास्थल पर बचाव और राहत कार्य की देख-रेख कर रहे काटकर ने कहा कि आग लगने के बाद झोपड़ियों में रहने वाले और इलाके के अन्य निवासी अपने घरों से निकलकर बाहर भागे.
सूत्रों के अनुसार, इलाके में कुछ विस्फोटों की आवाज सुनी गई. एमबीएमसी के आपदा प्रबंधन सेल के प्रमुख नरेंद्र चव्हाण ने पीटीआई को बताया कि घटनास्थल पर एक जला हुआ शव पाया गया और पुलिस द्वारा उसे पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया.
काटकर ने कहा, हमें पता चला है कि दो बच्चे घायल हो गए हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमारा एक जवान भी घायल हुआ है. नगर निकाय प्रमुख ने कहा कि एमबीएमसी और अन्य पड़ोसी नगर निकायों से कम से कम 24 दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया और आग पर काबू पाया गया. उन्होंने कहा, स्लम कॉलोनी में कई व्यावसायिक प्रतिष्ठान स्थित हैं.