Maharashtra: मुंबई में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान पथराव, कई पुलिसकर्मी घायल

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Maharashtra: महाराष्ट्र से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है. यहां गुरुवार को मुंबई के पवई के एक झुग्गी इलाके में बृहन्मुंबई नगर निगम के अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान स्थानीय लोगों ने हंगामा करते हुए पुलिस और बीएमसी की टीम पर पथराव किया. इस पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए.

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना दोपहर करीब 1 बजे हुई. घटना के तत्काल बाद बीएमसी ने अतिक्रमण विरोधी अभियान रोक दिया. उन्होंने कहा कि पवई के जय भवानी नगर में जब अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चल रहा था, उसी दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिसकर्मियों और बीएमसी टीम पर पथराव किया. इस पथराव में कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए.

पथराव की घटना का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है. इसमें पुरुषों और महिलाओं का एक समूह पुलिस और बीएमसी कर्मचारियों पर पथराव करते हुए नजर आ रहा है. वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि पुलिसकर्मी पत्थरों से खुद को बचाने के लिए भागने की कोशिश कर रहे हैं.

Latest News

UP News: अन्नदाताओं के परिवहन का खर्च बचने के साथ ही बिचौलियों के चंगुल से भी किसान रहे मुक्त

Varanasi News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य देने के साथ ही, किसानों...

More Articles Like This