यवतमाल: महाराष्ट्र से भीषण हादसे की खबर सामने आई है. यह हादसा यवतमाल जिले में हुआ है. यहां एक दाल मिल की स्टोरेज यूनिट गिर गई. इस हादसे में जहां तीन मजदूरों की मौत हो गई, वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. इस घटना की जानकारी बुधवार को पुलिस ने देते हुए बताया कि यह हादसा यवतमाल के एमआईडीसी इलाके में स्थित एक दाल मिल में हुआ है.
भंडारण यूनिट के गिरने से हुआ हादसा
पुलिस के अनुसार, यवतमाल जिले में स्थित एक दाल मिल में मजदूर काम कर रहे थे. इसी दौरान स्टील से बनी भंडारण यूनिट के गिरने से तीन श्रमिकों की मौत हो गई और दो अन्य मजदूर घायल हुए हैं. अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा मंगलवार देर शाम यवतमाल के एमआईडीसी (महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम) इलाके में स्थित मनोरमा जैन दाल मिल में हुआ. पुलिस अधिकारी ने कहा कि स्टोरेज यूनिट टूटकर पांच मजदूरों पर गिरी थी.
मृतकों में दो मजदूर मध्य प्रदेश के
पुलिस के अनुसार, हादसे में तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. दो अन्य घायल मजदूरों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. मृतक मजदूरों में दो मध्य प्रदेश और एक महाराष्ट्र के वर्धा जिले का रहने वाला था. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसे की जांच में जुटी हैं.