बुलढाणा: पूर्वी महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. कुछ लोग घायल भी बताए जा रहे है, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने जांच-ड़ताल की.
पुलिस अधिकारी ने बताया
पुलिस अधिकारी ने बताया कि खामगांव-शेगांव राजमार्ग पर महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की एक तेज रफ्तार बस बोलेरो से टकरा गई. उन्होंने बताया कि इसके तुरंत बाद एक प्राइवेट बस ने दोनों वाहनों को टक्कर मार दी. उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. काफी प्रयास के बाद क्षतिग्रस्त केबिन से चालक को बाहर निकाला गया.
इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं बताया जा रहा है इस घटना में कुछ लोग घायल हुए हैं. उनका इलाज खामगांव के सरकारी अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जांच-पड़ताल करते हुए यह पता लगाने में जुटी है कि यह हादसा कैसे हुआ. इसमें किसकी गलती थी.