गढ़चिरौलीः आज (गुरूवार) को महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में दो महिला नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. बताया जा रहा है कि दोनों नक्सली सुरक्षा बलों के साथ कई मुठभेड़ों में शामिल रही हैं और दोनों पर 16 लाख रुपए का इनाम घोषित था.
नक्सलियों ने पुलिस और CRPF के सामने किया आत्मसमर्पण
इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रमिला सुखराम बोगा उर्फ मंजूबाई (36 वर्ष) और अखिला शंकर पुडो उर्फ रत्नमाला (34 वर्ष) ने गढ़चिरौली पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया.
दोनों नक्सलियों पर था 8-8 लाख का इनाम
गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि महिला नक्सली प्रतिबंधित माओवादी संगठन की प्लाटून पार्टी कमेटी की सदस्य थीं. इसमें कहा गया है कि प्रमिला बोगा 20 मुठभेड़ों और दो आगजनी से संबंधित अपराधों सहित 40 मामलों में नामजद है और इस पर 8 लाख रुपए का इनाम था.
अखिला पुडो के खिलाफ छह मामले दर्ज हैं. इनमें चार हत्याएं और दो मुठभेड़ के मामले शामिल हैं. पुडो को गिरफ्तार करने के लिए 8 लाख रुपए का इनाम भी रखा गया था. आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के लिए सरकार की नीति के तहत बोगा और पुडो को उनके पुनर्वास के लिए 5-5 लाख रुपए मिलेंगे. पुलिस के मुताबिक, 2022 से अब तक 21 कट्टर नक्सलियों ने गढ़चिरौली पुलिस के सामने सरेंडर किया है.