मैनपुरीः नरेंद्र हत्याकांड, प्रेमिका और उसके प्रेमी को सजा-ए-मौत, फफक पड़े दोषी

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

मैनपुरीः यूपी के मैनपुरी से बड़ी खबर सामने आई है. यहां हत्या के मामले में न्यायालय ने प्रेमिका और उसके प्रेमी को फांसी की सजा सुनाई है. मालूम हो कि करहल क्षेत्र के गांव ननमई में 5 मई 2024 को नरेंद्र कुमार की हत्या हुई थी. न्यायालय द्वारा फैसला आते ही दोनों दोषी फफक कर रोने लगे.

जाने क्या था मामला
मालूम हो कि करहल थाना क्षेत्र के गांव राउरी चमनपुरा निवासी नरेंद्र कुमार के गांव नानमई निवासी मनु देवी से प्रेम संबंध थे. दोनों के बीच रुपये का लेनदेन भी चलता था. 5 मई 2024 को मनु देवी ने बर्थडे पार्टी का बहाना कर नरेंद्र को अपने यहां बुलाया था.

इस बीच महिला का दूसरा प्रेमी अभय उर्फ भूरा निवासी गढ़िया भी वहां पहुंच गया. तभी दोनों के बीच विवाद होने लगा. विवाद के दौरान अभय और मनु ने मिलकर नरेंद्र की हत्या कर दी और शव को गांव के निकट तालाब किनारे फेंक दिया था. स्वजन ने शव बरामद करने के बाद केस दर्ज कराया था.

मामले की सुनवाई एडीजे चतुर्थ न्यायालय में हुई. सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से शासकीय अधिवक्ता रोहित शुक्ला ने वादी, विवेचन सहित अन्य गांव की गवाही दी. आरोपित पक्ष की ओर से भी बचाव के साक्ष्य न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किए गए. न्यायाधीश जहेन्द्र पाल ने नरेंद्र की हत्यारोपित मनु देवी और उसके प्रेमी भूरा को फांसी की सजा सुनाई.

Latest News

चीन को हुआ 7 अरब डॉलर का नुकसान, इस देश से जुड़ा है मामला, जानिए

China: चीन को श्रीलंका के बाहरी कर्ज पुनर्गठन से 7 अरब डॉलर का झटका लगा है. सरकारी अखबार‘डेली न्यूज’...

More Articles Like This