मैनपुरीः खराब हुई ट्रैक्टर-ट्राली की लाइट, मौत की नींद सो गई चार महिलाए, 24 घायल

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Mainpuri Accident: यूपी के मैनपुरी भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है. यहां शनिवार की सुबह सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर-ट्राली में तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दिया. इस हादसे में ट्रैक्टर की ट्राली पर सवार चार महिलाओं की जहां मौत हो गई, वहीं 24 महिला-पुरुष घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भेजवाया. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर-ट्राली सवार लोग नामकरण संस्कार में शामिल होकर लौट रहे थे.

बच्चे का नामकरण संस्कार से लौट रहे थे लोग
जानकारी के अनुसार, कन्नौज के थाना छिबरामऊ क्षेत्र में स्थित गांव कुंवरपुर निवासी वीरेंद्र सिंह की पुत्री की थाना बिछवां के गांव बेलधारा में शादी हुई है. उनकी पुत्री ने 10 दिन पहले पुत्र को जन्म दिया था. शुक्रवार को उसका नामकरण संस्कार था. वीरेंद्र सिंह अपने परिवारीजनों के साथ ट्रैक्टर ट्रॉली से गांव बेलधारा गए थे. शनिवार सुबह करीब साढ़े चार बजे सभी लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठकर वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान भोगांव क्षेत्र में द्वारकापुर के पास ट्रैक्टर की लाइट खराब हो गई.

सड़क किनारे ट्रैक्टर खड़ा कर लाइट सही कर रहा था चालक
चालक ने ट्रैक्टर को सड़क किनारे खड़ा कर दिया और लाइट को ठीक करने लगा. इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रॉली में टक्कर मार दिया, जिससे ट्रॉली पलट गई. इस हादसे में ट्रॉली में बैठी फूलमती पत्नी अवधेश, रमाकांति पत्नी दफेदार, संजय देवी पत्नी राजेश की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 25 लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां द्रोपदी देवी पत्नी विशुन दयाल की भी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सभी मृतक और घायल गांव कुंवरपुर छिबरामऊ के निवासी हैं. घायलों का इलाज चल रहा है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जांच में जुट गई.

Latest News

Anurag Kashyap: ब्राह्मणों के खिलाफ ‘अपमानजनक’ टिप्पणी करना अनुराग कश्यप को पड़ा भारी, दर्ज हुई FIR

Anurag Kashyap: मशहूर फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. दरअसल, उन्होंने ब्राह्मण समुदाय...

More Articles Like This

Exit mobile version