Malaysia Fire: मलेशिया में गैस पाइप में लगी भीषण आग, हुए कई धमाके, खाली कराए गए घर

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Malaysia Gas pipe Fire: मलेशिया से बड़ी खबर सामने आई है. यहां मंगलवार को बाहरी इलाके में एक मलेशियाई शहर में गैस पाइल में भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग के बीच कई तेज धमाके हुए, जिसकी वजह से आसपास के घरों को खाली कराना पड़ा.

काफी दूर से दिखी आग की ऊंची लपटे

बताया जा रहा है कि मध्य सेलंगोर राज्य के पुत्रा हाइट्स में एक गैस स्टेशन के पास लगी आग की ऊंची लपटें कई किलोमीटर तक दिखाई दे रही थीं. आग की सूचना मिलते ही सेलंगोर के दर्जनों अग्निशमन कर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया.

स्थानीय समाचार पत्र द स्टार ने विभाग के निदेशक वान मोहम्मद रजाली वान इस्माइल के हवाले से बताया गया कि मौके पर मौजूद अग्निशमन कर्मियों ने आग लगने का कारण पाइप लाइन का फटना बताया है.

आग के बीच हुए कई धमाके

आग इतनी भयंकर थी कि आग के गोले की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. कुछ निवासियों ने कहा कि तेज धमाके के दौरान उन्हें अपने घरों के दरवाजे और खिड़कियां हिलती हुई महसूस हुईं, ऐसा माना जाता है कि यह पहले हुए आग के विस्फोट के कारण हुआ था.

Latest News

चिली के राष्ट्रपति ने संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी सदस्यता का किया समर्थन, ट्रंप नीति केा लेकर कही ये बात

Gabriel Boric Font: इन दिनों चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फॉन्ट भारत दौरे पर है. इसी बीच बुधवार को उन्‍होंने भारतीय विश्व मामलों...

More Articles Like This