Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के दौरान आंतरिक मणिपुर निर्वाचन क्षेत्र में दो पूर्वी और तीन पश्चिमी इंफाल के कुल पांच मतदान केंद्रों से गोलीबारी की घटना सामने आई है. बिष्णुपुर जिले के मोइरंग निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत थामनापोक्पी में एक हथियारबंद व्यक्ति ने मतदान केंद्र के पास हवाई फायरिंग शुरू कर दी. इसे वहां मौजूद मतदाता भयवश वहां से भाग गए. पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को मौके पर तैनात किया गया.
अज्ञात हथियारबंदों ने विभिन्न मतदान केंद्रों में एक विशेष राजनीतिक दल के एजेंटों को धमकी भी दी. पश्चिमी इंफाल जिले के उरीपोर और इरोइशेम्बा में हथियारबंद लोगों ने एजेंटों को मतदान केंद्र के परिसर से चले जाने के लिए कहा. इस धमकी से नाराज इरोइशेम्बा के मतदाता मतदान केंद्र में घुसकर तोड़फोड़ की.
#WATCH | Manipur: Polling stopped at 5 Thongju, 31 Khongman Zone in Imphal after some women alleged irregularities and created a ruckus. The polling officer closed the polling booth: Imphal East DC#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/OvkLOp7wBp
— ANI (@ANI) April 19, 2024
हथियारबंद लोगों से मतदाताओं की हुई झड़प
पूर्वी इंफाल जिले के कीराव निर्वाचन क्षेत्र में हथियारबंद लोगों ने हवा में फायरिंग की. शुक्रवार की सुबह खोंगमान जोन 4 में मतदाताओं और हथियारबंद लोगों के बीच झड़प हुई. कुकी बहुल विधानसभा क्षेत्रों में एक बजे तक बहुत ही कम मतदाता मतदान करने पहुंचे. एक अधिकारी ने बताया कि कांगपोकपी जिले के सैतु और सैकुल निर्वाचन क्षेत्रों में क्रमशः 13.22 प्रतिशत और 8.58 प्रतिशत मतदान हुआ. चुराचांदपुर में 43.67 प्रतिशत मतदान हुआ.
नागा और कुकी बहुल चंदेल निर्वाचन क्षेत्र में 68.63 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं, मैतेई बहुत आउटर मणिपुर के क्षेत्रों में कुकी बहुल क्षेत्रों की तुलना में अधिक मतदान दर्ज किया गया.