Manipur: सुरक्षाबलों ने मंगलवार सुबह मणिपुर के चुराचांदपुर जिले के डी. हाओलेनजांग गांव के सामान्य क्षेत्र में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और नकद रुपए बरामद किए. इस संयुक्त ऑपरेशन में बीएसएफ, असम राइफल्स और आईआरबी के अधिकारियों और जवानों ने हिस्सा लिया.
घंटों चला तलाशी अभियान
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह 4 से 10 बजे तक असम राइफल्स के मेजर अभिषेक दास के नेतृत्व में बीएसएफ, 09 असम राइफल्स और आईआरबी की एक संयुक्त टीम ने डी. हाओलेनजांग गांव और सीमावर्ती क्षेत्र के सामान्य क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया.
ये हथियार हुए बरामद
इस तलाशी अभियान में सुरक्षाबलों को तीन स्थानीय निर्मित सिंगल बैरल गन, एक स्थानीय निर्मित पिस्तौल, दो 9 मिमी एएमएन, 6 फीट के दो देश में निर्मित तात्कालिक लंबी दूरी के भारी मोर्टार, एक आंसू गैस गन (पंजीकृत संख्या सीडब्ल्यूएस 892205), एक टीएसयू, बीएसएफ द्वारा टियर स्मोक शेल सॉफ्ट नोज निर्माण, दो टीएसयू, बीएसएफ टेकनपुर द्वारा टियर स्मोक शेल (सीएस) एमएफजी, 1200 रुपए नकद के साथ ही एक बैग पैक बरमाद किया. बरामद सामान को 09 असम राइफल्स ने चुराचांदपुर पुलिस स्टेशन को सौंप दिया. इस संयुक्त अभियान में बीएसएफ के 28, 09वीं असम राइफल्स के 48 और भारतीय आरक्षित बटालियन (आईआरबी) के 5 अधिकारियों और जवान शामिल थे.