मणिपुरः सुरक्षाबलो ने इम्फाल और कांगपोकपी में बड़ी मात्रा में बरामद किया हथियार

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

इम्फालः अभी भी मणिपुर में हिंसा का दौर जारी है. हिंसा की छिटपुट घटनाओं के बीच मणिपुर सुरक्षा बलों के हाथ बड़ी सफलता लगी है. सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान के दौरान बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किया है.

मणिपुर पुलिस के एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि ये अभियान क्षेत्र में व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी तरह की हिंसा को रोकने के लिए चलाया गया था.

सुरक्षाबलो ने चलाया था तलाशी अभियान
मणिपुर पुलिस के मुताबिक, इम्फाल पश्चिम और कांगपोकपी जिलों के अंतर्गत फेयेंग पोरोम हिल और के सोंगलुंग क्षेत्र में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने कई सामान बरामद किए.

AK-47 सहित ये हथियार बरामद
सुरक्षा बलों को जो सामान मिले, उनमें एसएलआर गोला-बारूद के 11 जिंदा राउंड, एसएलआर की एक मैगजीन, एसएलआर के 66 खाली कारतूस, एक रेडियो सेट बैटरी और एंटीना, AK-47, 102 खाली एके 47 कारतूस, दो खाली एसएलआर कारतूस, एक 12-बोर कारतूस और एक स्थानीय रूप से निर्मित बम शामिल हैं.

पुलिस ने बयान में कहा
पुलिस के बयान में कहा गया है कि 1 अक्टूबर को हुई घटना के बाद यह पता चला कि चोरी की गई गाड़ी का इस्तेमाल इम्फाल पश्चिम के उरीपोक सोरबोन थिंगल के एटी सदस्य असीम कानन सिंह और उसके साथियों ने किया था. उस समय हथियारबंद बदमाशों ने इम्फाल पश्चिम में एक नागरिक से जबरन एसयूवी (फॉर्च्यूनर) छीन ली थी.

आरोपी के घर पर छापामारी, मिले ये सामान
इस बीच, रविवार को सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने असीम कानन सिंह के आवास पर छापा मारा, लेकिन आरोपी या उसके साथियों का पता नहीं चला. हालांकि, छापेमारी के दौरान सीसीटीवी कैमरे की एक डीवीडी मशीन, एक आई-20 वाहन, तीन बैग, एसडीआरएफ चिह्नित एक पीले रंग की लाइफ जैकेट, एक एयर गन (तूफान एमओडी-18) और दो बुलेटप्रूफ जैकेट सहित कई सामान बरामद किए गए.

Latest News

पश्चिमी इस्लामिक राजधानी के रूप में उभर रहा ब्रिटेन, देश में चल रही 85 शरिया अदालतें, धर्मनिरपेक्ष संगठनों ने जताई चिंता

Sharia Council of Britain: ब्रिटेन इस समय इस्लामी परिषदों के लिए"पश्चिमी इस्लामिक राजधानी  के रूप में उभर रहा है....

More Articles Like This

Exit mobile version