मथुरा: लहंगा पहनकर घर में घुसा प्रेमी, प्रेमिका पर पेट्रोल छिड़क लगाई आग

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

मथुराः यूपी के मथुरा से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां एक सनकी प्रेमी लहंगा पहनकर प्रेमिका के घर में घुस गया और प्रेमिका के शरीर पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी. यह घटना फरह थाना क्षेत्र के गांव कोह में मंगलवार दोपहर में हुई. घटना के बाद ग्रामीणों ने प्रेमी की पिटाई कर अधमरा कर दिया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. गंभीर अवस्था में झुलसी महिला को अस्पताल ले जाया गया.

घटना के समय घर में अकेली थी महिला
मिली जानकारी के अनुसार, कोह में रहने वाली रेखा का पति संजू खेत पर गए थे, दो बच्चे स्कूल गए थे. रेखा घर में अकेली थी. इसी दौरान मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे उसका प्रेमी हरियाणा के हसनपुर निवासी उमेश महिला के भेष में लहंगा पहनकर छत के रास्ते रेखा के घर में घुस गया. यहां किसी बात को लेकर विवाद हुआ और उसने रेखा के ऊपर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दिया. आग की लपटों में उमेश भी झुलस गया.

महिला की हालत गंभीर, ग्रामीणों ने प्रेमी की पिटाई कर किया अधमरा
आग से घिरी रेखा चीख-पुकार करने लगी. आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे. किसी तरह से आग को बुझाया. आक्रोशित ग्रामीणों ने उमेश को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर अधमरा कर दिया. गंभीर हालत में झुलसी रेखा को अस्पताल ले जाया गया.

मामले की जांच में जुटी पुलिस
बताया गया है कि आरोपी उमेश रेखा की जेठानी का भाई है. दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. करीब पांच माह पूर्व उमेश रेखा को भगाकर ले गया था, बाद में पुलिस ने करीब एक माह पूर्व उसे नैनीताल से बरामद किया था. तब से रेखा ने उमेश से बातचीत बंद कर दी थी, इसी खुन्नस में उसने इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं.

Latest News

Palestinian Politics: उत्तराधिकारी तय करने की दिशा में बड़ा कदम, राष्ट्रपति अब्बास ने इस शख्स को बनाया उपाध्यक्ष

Palestinian Politics: फिलिस्तीनी राष्‍ट्रपति महमूद अब्‍बास ने उत्‍तराधिकारी तय करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. उन्‍होंने अपने...

More Articles Like This

Exit mobile version