मथुराः सोमवार की सुबह यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसे हो गया. इस हादसे में कार सवार तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई.
वाराणसी से दिल्ली लौट रहे थे कार सवार
बताया जा रहा है कि वाराणसी से दिल्ली लौट रही तेज रफ्तार कार यमुना एक्सप्रेस-वे पर आगरा-नोएडा मार्ग पर माइल स्टोन 110 के समीप आगे चल रहे अज्ञात वाहन से टकरा गई. इस दुर्घटना में कार में सवार तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे का शिकार पांचो युवक दोस्त बताए जा रहे हैं.
थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. तत्काल घायलों को अस्पताल भेजवाया. इस संबंध में राया थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस-वे पर माइल स्टोन 110 के समीप सोमवार सुबह करीब 5 बजे एक तेज रफ्तार वैगनआर कार आगे चल रहे अज्ञात वाहन से टकरा गई.
हादसे में इन युवकों की हुई मौत
उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में पंकज वर्मा निवासी स्वरुप नगर थाना स्वरुप नगर जिला नई दिल्ली, भवेश यादव निवासी अरइला थाना मोरो जनपद दरभंगा बिहार व रोहित निवासी चन्चौरा बाजार थाना रसूलपुर जिला छपरासारन बिहार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि निर्मल कुमार निवासी मुकुंदपुर बुडारी थाना भलसवा जिला नई दिल्ली और अंकित निवासी द्वारका मोड़ दिल्ली गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आशंका जताई जा रही है कि चालक को झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ है.