Mathura: तीर्थनगरी मथुरा से दुखद खबर आ रही है. शनिवार की सुबह यहां वृंदावन में सीवर टैंक में काम कर रहे तीन मजदूरों की मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. प्रथम दृष्टया तीनों की मौत करंट लगने से होना बताया जा रहा है. यह घटना प्रेम मंदिर के सामने नवनिर्मित बीकानेर वाला शोरूम के पास हुई.
सीवर टैंक में काम कर रहे थे मजदूर
बताया जा रहा है कि बीकानेर वाला की फ्रेंचाइजी आगरा निवासी मनोज कुमार ने ली है. करीब दस दिन पहले शोरूम का उद्घाटन हुआ था. सुबह ठेकेदार योगेश के निर्देश में मजदूर अधूरे पड़े कार्य को पूरा कर रहे थे. शोरूम के अगले हिस्से में मौजूद टैंक में काम कर रहे थे. इसी दौरान करंट लगने से तीनों मजदूर बेसुध होकर गिर गए.
मृतकों में ये लोग हैं शामिल
साथ में काम कर रहे अन्य लोगों ने तीनों को बाहर निकाला. एंबुलेंस से सौ शैय्या अस्पताल ले जाया गया. वहां जांच के बाद चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान अमित गुप्ता पुत्र शिवानंद और प्रिंस पुत्र अवधेश गुप्ता निवासी बलिया के रूप में हुई. जबकि, तीसरे की पहचान नहीं हो सकी है.
सीओ सदर कुंवर आकाश सिंह ने बताया
अमित और प्रिंस रिश्ते में चाचा भतीजा बताए जा रहे हैं. इस संबंध में सीओ सदर कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मजदूरों की मौत करंट से होना बताया जा रहा है. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.