मथुराः पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, एक लाख का इनामी ढेर, दो फरार

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Mathura News: यूपी के मथुरा में मुठभेड़ हुई है. रविवार को तड़के हाईवे पुलिस की अपराधियों से मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में पुलिस ने एक इनामी बदमाश को ढेर कर दिया, जबकि उसके दो साथी भागने में सफल रहे. पुलिस ने उनकी तलाश में जुटी है. बताया जा रहा है कि यह अपराधी रात में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.

मारा गया छैमार गिरोह का सरगना फाती उर्फ असद
बताया गया है कि मुठभेड़ में मारा गया एक लाख रुपये के इनामी छैमार गिरोह के सरगना फाती उर्फ असद हापुड़ जिले का रहने वाला था. वर्ष 2020 में पठानकोट में डकैती के दौरान भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना के बुआ-फूफा के साथ उनके बेटे की हत्या की वारदात में शामिल था.

किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे बदमाश
एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि किसी वारदात की फिराक में कुछ बदमाश शनिवार रात मथुरा आए है. हाईवे के कृष्ण कुंज कॉलोनी में एक लाख रुपये का इनामी छैमार गिरोह का सरगना फाती उर्फ असद अपने दो साथियों के साथ देखा गया. इसके बाद एसएसपी के नेतृत्व में हाईवे पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी शुरू की.

रविवार को तड़के हुई मुठभेड़
रविवार को तड़के एक मकान के पास पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान गोली लगने से एक लाख रुपये का इनामी छैमार गिरोह के सरगना फाती उर्फ असद घायल हो गया, जबकि उसके दो साथी भागने में सफल हो गए.

पुलिस घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृत सरगना फाती उर्फ असद मूल रूप से हापुड़ ज़िले के गढ़ मुकतेश्वर का रहने वाला था.‌ उसके खिलाफ लूट, डकैती, हत्या के तीन दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे. मथुरा में भी कई मामलों में वह वांछित चल रहा था.

क्रिकेटर सुरेश रैना के रिश्तेदारों की हत्या में था शामिल
असद के खिलाफ यूपी, राजस्थान, जम्मू कश्मीर में 18 मुकदमे दर्ज हैं. 19 अगस्त 2020 को इसी गिरोह ने भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना के फूफा अशोक कुमार, बुआ आशा देवी और उनके बेटे कौशल कुमार की हत्या की थी. तबसे इस मामले में मुख्य सरगना वांछित चल रहा था. वर्ष 2023 में मुजफ्फरपुर पुलिस ने इसके साथी राशिद को मुठभेड़ में मार गिराया था. पुलिस फरार असद के साथियों की तलाश में जुटी हैं.

Latest News

IND vs NZ: दुबई में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, तीसरी बार जीता चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब

ICC Champions Trophy 2025 Champion: 12 साल बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर भारत ने इतिहास रच दिया. रोहित शर्मा...

More Articles Like This