मथुराः यूपी के मथुरा से सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां एक ट्रेन में सीट को लेकर विवाद हो गया. मामला शांत होने के बजाय बढ़ता ही गया. मथुरा जंक्शन पर ट्रेन रुकते ही दोनों पक्षों में मारपीट शुरु हो गई. इस दौरान एक पक्ष द्वारा तलवार चलाई गई. इस मारपीट में दोनों पक्ष के कई लोग घायल हो गए.
जानकारी के अनुसार, हुजूर नांदेड साहब से अमृतसर को जाने सचखंड एक्सप्रेस में सीट को लेकर एक पक्ष का सरदारों के पक्ष से विवाद हो गया. मामला शांत होने के बजाय बढ़ता ही गया. मथुरा जंक्शन पर ट्रेन के रुकते ही प्लेटफार्म नंबर-दो पर जमकर मारपीट हुई. इस दौरान सिख यात्रियों ने तलवार चला दी. इस मारपीट में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए.
मारपीट शूरू होते ही स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई. जानकारी होते ही आरपी-आरपीएफ मौके पर पहुंच गई. पुलिस को देख एक पक्ष के लोग मौके से भाग निकले. साथ ही सिखों के कई लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस कार्रवाई से नाराज सरदारों ने जंक्शन पर जमकर हंगामा किया. पुलिस ने समझा-बुझाकर उन्हें शांत कराया.
अमृतसर की ओर जाने वाले ट्रेन में सवार यात्रियों ने बताया कि आगरा से निकलने के बाद ट्रेन के जनरल डिब्बे की सीट नंबर-75 से 78 में बैठने को लेकर सरदारों से एक पक्ष का विवाद हो गया. मथुरा जंक्शन पहुंचने से पहले एक पक्ष ने अपने 7-8 साथियों को प्लेटफॉर्म नंबर दो पर बुला लिया. ट्रेन के रुकते ही सरदारों के साथ मारपीट शुरू कर दी.
मारपीट को देख सरदार पक्ष के भी सात-आठ लोग बीच बचाव में आ गए. प्लेटफॉर्म नंबर-दो पर जमकर मारपीट शुरु हो गई. सरदारों ने तलवार चला दी. इसमें कई लोग घायल हो गए हैं. इस घटना से प्लेटफार्म पर अफरा-तफरी मच गई.
पुलिस ने गंभीर रूप से घायल दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया. सरदार पक्ष के कई लोगों को हिरासत में लिया है. आरपीएफ और जीआरपी मामले की जांच में जुटी है.