Mau Accident: गड्ढे में पलटी छात्रों से भरी स्कूली बस, मची चीख-पुकार

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Mau Accident: मऊ से सड़क दुर्घटना की खबर आ रह है. शुक्रवार की सुबह यहां रामपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर मंडाव ग्राम पंचायत के मंडाव के पास छात्रों से भरी स्कूली बस अनियंत्रित होकर गड्ढा में पलट गई. दुर्घटना के बाद चालक फरार हो गया. इस दुर्घटना में 26 छात्र घायल हो गए. उन्हें सीएचसी फतेहपुर मंडाव ले जाया गया. घटना की सूचना मिलने पर एसटीएम मधुबन अस्पताल पहुंचे और बच्चों का हाल जानते हुए संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.

26 बच्चों को लेकर जा रही थी बस
जानकारी के मुताबिक, रामपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर ताल नरजा स्थित एक निजी स्कूल है. रोज की तरह शुक्रवार की सुबह भी करीब साढ़े आठ बजे स्कूल की बस अलग-अलग जगहों से 26 बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी. इसी दौरान स्कूल से डेढ़ किलोमीटर पहले फतेहपुर मंडाव ग्राम पंचायत के पुरवा मंडाव के पास मोड़ पर चालक नियंत्रण खो बैठा और बस करीब 6 फीट गड्ढे में पलट गई.

बस पलटते ही चीख-पुकार करने लगे बच्चे
बस पलटते ही उसमें सवार बच्चे चीख-पुकार करने लगे. आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे. शोर-शराबा के बीच बस का शीशा तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला. तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे रामपुर एसओ ने सभी घायलों को फतेहपुर मंडाव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.

घटना की जानकारी होते ही पहुंचे एसडीएम
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम मधुबन अवधेश कुमार चौहान भी अस्पताल पहुंचे, यहां उन्होंने गंभीर हालात में घायल शिक्षिका से जानकारी लेकर अपनी देख-रेख में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजवाया. साथ ही इस मामले की जांच करने के लिए रामपुर एसओ को दिशा-निर्देश देने के साथ एआरटीओ को इस मामले में ठोस कदम उठाने का निर्देश दिया.

दुर्घटना में ये छात्र-छात्राएं हुए घायल
इस दुर्घटना में छात्र राघेंद्र (13 वर्ष), शौर्या (9), नीतीश (13), अर्चना (16), अध्यपिका अनुराधा पांडेय, (40), शिखा (15), दीपशिखा (16), प्रतिज्ञा (12), अनुष्का (17), अनामिका (17), प्रशांत (17), दीप्ति (16), सोनू (13), शिशिर (12), आयुष (6), आदिति (10), प्रियांशु (16), दिव्यांशु पांडेय (15 वर्ष) और परिचालक चंद्रभान (48) आदि शामिल हैं. इस घटना से अभिभावकों में आक्रोश है. उन्होंने स्कूल मैनेजमेंट पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

More Articles Like This

Exit mobile version