खड़गपुरः बंगाल से भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां पश्चिम मेदिनीपुर जिले के पंचमी के पास एम्बुलेंस लॉरी से टकरा गई. इस हादसे में जहां 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया.
मरीजों को लेकर मेडिकल कॉलेज जा रही थी एम्बुलेंस
मिली जानकारी के अनुसार, पश्चिम मेदिनीपुर जिले के अंतर्गत घाटाल से मरीजों को लेकर एक एम्बुलेंस मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज जा रही थी. इसी दौरान केशपुर में एम्बुलेंस पंचमी के पास एक लॉरी से टकरा गई.
इस हादसे में एम्बुलेंस में सवार मरीज अपर्णा और एंबुलेंस चालक अभिजीत मल्लिक गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि मरीज के 25 वर्षीय पति श्यामापद बाग, 42 साल की मां अनिमा मल्लिक और दो करीबी रिश्तेदार श्यामल भुईयां और जीत दलाई सहित दो अन्य लोगों की मौत हो गई.
घायलों का मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज
पुलिस के अनुसार, सीमेंट से भरी एक लॉरी केशपुर की ओर जा रही थी, तभी केशपुर से मेदिनीपुर की ओर जा रही एम्बुलेंस उससे टकरा गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें दो महिलाएं हैं. दो घायलों को मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.