Meerut Crime: ईद के त्यौहार पर यूपी में कई जगहों में मारपीट से उपजे तनाव की खबरें सामने आई हैं. मेरठ के जानी थाना क्षेत्र के कस्बा सिवालखास में मुस्लिम समुदाय के दो पक्षों में जमकर मारपीट के बाद गोली चली. इस मारपीट में कई लोगों के घायल होने की खबर है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी हैं.
बताया जा रहा है कि बच्चों के बीच हुई कहासुनी के बाद एक ही समुदाय के दो पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और जमकर लाठी-डंडा चलने के साथ ही पथराव और गोली भी चली. बताया जा कब्रिस्तान में फातेहा पढ़ने का दौरान मारपीट हुई. इस बवाल में दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं.
सोशल मीडिया पर मारपीट की घटना का वीडियो वायरल होते ही पुलिस एक्शन में आ गई है. हालांकि, अभी दोनों पक्षों में से अभी किसी ने पुलिस को तहरीर नही दी है. इस संबंध में जानी एसओ ने बताया कि यह घटना आज सुबह हुई. तहरीर मिलने पर पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
उधर, हापुड़ में ईद की नमाज के दौरान पुलिस और नमाजियों के बीच तीकी झड़प हुई. ईदगाह में जगह भरने के बाद पुलिस ने नमाजियों को रोका था, इससे नमाजी नाराज हो गए थे. बाद में पुलिस के समझाने पर नमाजी वापस लौटे. इसकी वजह ये थी कि पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर नमाज पढ़ने की व्यवस्था की थी. कोतवाली क्षेत्र की ईदगाह रोड का मामला है.
वहीं, सहारनपुर में ईद की नमाज के बाद लोगों ने फिलिस्तीन का झंडा लहराया. कुछ नमाजियों ने हाथ पर काली पट्टी भी बांधी. मुरादाबाद में ईदगाह में नमाज अदा करने को लेकर पुलिस और अकीकतमंद आमने-सामने आ गए.
मुरादाबाद पुलिस ने सड़क से लेकर गलियों में खुद अनाउंसमेंट कर नमाजियों को ईदगाह में नमाज पढ़ने के लिए बुलाया. इतना ही नहीं, एक पुलिस अधिकारी हाथ में माइक लेकर ये बोल रहे थे कि जल्दी-जल्दी आ जाएं, नमाज शुरू होने में केवल इतने मिनट शेष रह गए. इसके बाद दूसरी शिफ्ट में नमाज कराई जाएगी. ये बात वो खुद बोल रहे थे और वहां मौजूद वालंटियरों से भी लोगों को बुलाने की बात बोल रहे थे. पुलिस अधिकारी द्वारा किए जा रहे एनाउंसमेंट को सुनकर नमाजी भी गलियों में से ईदगाह की तरफ भागते दिखे.