मेरठः यूपी के मेरठ से सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां एक पार्षद ने डिपो प्रभारी को पिस्टल से गोली मार दी. यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सूरजकुंड स्थित नगर निगम डिपो में हुई. गोली से घायल डिपो प्रभारी को अस्पताल ले जाया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई.
लाइसेंसी पिस्टल से मारी गोली
मिली जानकारी के अनुसार, सिविल लाइन थाना क्षेत्र में सूरजकुंड पर नगर निगम का डिपो है. डिपो के प्रभारी अविनाश कुमार हैं. गुरुवार को वार्ड 18 के पार्षद रविंद्र कुमार डिपो पर पहुंचे. इसी बीच किसी बात को लेकर उनकी डिपो प्रभारी अविनाश के साथ कहासुनी हो गई. मामला शांत होने के बजाय बढ़ता ही गया. इसी बीच रविंद्र ने लाइसेंसी पिस्टल से अविनाश पर फायरिंग कर दी.
सपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया
अविनाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गए. वहां मौजूद लोगों ने रविंद्र घेरकर दबोच लिया. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. लोगों ने आरोपी को पुलिस को सौंप दिया. घायल अविनाश को अस्पताल ले जाया गया. इस संबंध में सपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है. पार्षद ने डिपो प्रभारी पर गोली क्यों चलाई इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद कर ली गई है.