मेरठः यूपी के मेरठ जिले से दिल में भय पैदा करने वाली खबर आ रही है. यहां शनिवार को एक तेंदुआ देखा गया है. कसेरूखेड़ा में एक मकान की छत पर तेंदुआ देखा गया. तेंदुआ होने की खबर फैसले में हड़कंप के बीच लोगों में भय व्याप्त हो गया.उधर, सूचना मिलने पर पुलिस के साथ ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है. जाल बिछाकर टीम तेंदुए को पकड़ने के प्रयास में जुटी है. बताया जा रहा है कि तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा भी लाया गया है.
बताया जा रहा है कि स्थानीय नागरिक विजय शर्मा ने सबसे पहले तेंदुए को मस्जिद वाली गली में खन्ना के घर के पास देखा. कुछ ही देर में यह खबर चारों तरफ फैल गई और लोगों में भय व्याप्त हो गया. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना के कुछ ही देर बाद लालकुर्ती पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.
तेंदुआ क्षेत्र के रहने वाले समीर के घर में घुस गया. घर में समीर के दो बच्चे मंकु (8 वर्ष) और वीरा (10 वर्ष) भयवश कमरे में कैद हो गई. कमरे के बाहर ही बरामदे में तेंदुआ मौजूद है. घर को चारों ओर से जाल डालकर बंद किया गया है. बताया जा रहा है कि जाल बिछाने के दौरान तेंदुए ने क्षेत्र के अंगद नाम के युवक को पंजा मारकर घायल भी कर दिया है. तेंदुए को रेस्क्यू करने का अभियान जारी है.
जाल लगाकर पकड़ने का प्रयास कर रही पुलिस
कसेरूखेड़ा के ऊंचा मोहल्ले में स्थित एक घर में घुसे तेंदुए को पकड़ने में वन विभाग की टीम और पुलिस जाल लगाकर मुश्तैद है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेंदुआ वहां से भागकर कसेरूखेड़ा के रिहायशी इलाके में पहुंच गया और एक गली में घुस गया. तेंदुए को देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ जमा है. तेंदुए ने अंगद नाम के युवक को घायल कर दिया. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, वन विभाग के अधिकारी सहित लालकुर्ती थाना पुलिस तेंदुए को पकड़ने में जुटी हुई है.
बरामदे में तेंदुआ, कमरे में कैद परिवार
क्षेत्रीय निवासी समीर ने बताया कि तेंदुआ घर के बाहर बैठा है और अंदर कमरे में पूरा एक परिवार है. ललित की मां, पत्नी और दो बच्चे मंकु व वीरा और उनकी सास कमरे में बंद हो गए, जिन्हें दीवार तोड़कर बाहर निकाल लिया गया है.