मेरठ: चर्चित सौरभ हत्याकांड के आरोपी साहिल से जेल में मिलने के लिए उसकी नानी पहुंची हैं. वह साहिल के लिए कपड़े और नमकीन लेकर आईं. जेल में बंद होने के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि मुस्कान या साहिल से मिलने कोई जेल पहुंचा है.
साहिल की नानी ने कहा, सौरभ की मौत का दुख है
साहिल की नानी ने बताया कि उसको (साहिल) की याद आ रही थी. नानी ने बताया वो साहिल के लिए नमकीन और कपड़े लेकर आईं हैं. साहिल की नानी ने बताया कि घटना के समय दो-दो नशे हो गए थे, जिसमें एक नशा आदमी को औरत का भी है. साहिल की नानी ने कहा, ‘वो साहिल से मिलने जरूर आई हैं लेकिन उन्हें सौरभ की मौत का बहुत दुख है.’
बताया जा रहा है कि जेल में साहिल के लंबे बालों को काट दिया गया है. वह जेल में बेचैन दिख रहा है. मालूम हो कि सौरभ हत्याकांड के आरोपी साहिल और मुस्कान 19 मार्च से जेल में बंद हैं.