‘महबूबा मुफ्ती की बेटी की तुरंत हो गिरफ्तारी’, इल्तिजा के बयान पर भड़के T राजा सिंह

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

T Raja Singh: हिंदुत्व का जिक्र करते हुए पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर किया, जिसको लेकर अब देश में राजनीति गरमा गई है. उन्होंने यह टिप्पणी एक्स पर एक यूजर का वीडियो शेयर करते हुए किया. इल्तिजा मुफ्ती ने हिंदुत्व को एक बीमारी बताया. इस बयान को लेकर बीजेपी विधायक टी राजा सिंह भड़क गए. उन्होंने कहा कि महबूबा मुफ्ती की बेटी का बयान गलत है.
“अगर हम उनके धर्म पर बयान दें तो उनको कैसा लगेगा”
विधायक टी राजा सिंह ने कहा, “अगर हम उनके धर्म पर बयान दें तो उनको कैसा लगेगा. ये बयान हिंदुओं की भावना के खिलाफ हैं. जम्मू-कश्मीर के सीएम को उनके इस बयान पर संज्ञान लेना चाहिए और उनको तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए. कोई कहीं पर किसी को चप्पल से मार रहा है, उसके लिए इल्तिजा मुफ्ती भगवानों पर कमेंट करती हैं. कश्मीर में कैसे लोगों को धर्म के नाम पर काटा गया. वहां कैसे कश्मीरी पंडितों को मारा गया.”

शिरीन खान नाम के एक यूजर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला था, जिसमें कुछ लड़कों को पीटा जा रहा है और उससे जबरदस्ती जय श्रीराम के नारे लगवाए जा रहे हैं. इस वीडियो को लेकर इल्तिजा मुफ्ती ने कहा, “भगवान राम भी यह सब देखकर बेबसी और शर्म से सिर झुका लेंगे कि उनके नाम का इस्तेमाल करके नाबालिग मुस्लिम बच्चों को सिर्फ इसलिए चप्पलों से मारा जा रहा है, क्योंकि उन्होंने राम का नाम लेने से इनकार कर दिया. हिंदुत्व एक बीमारी है, जिसने लाखों भारतीयों को प्रभावित किया है.” वायरल हो रहा वीडियो रतलाम का बताया जा रहा है.
मालूम हो कि इल्तिजा मुफ्ती जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में दो सीटों पर चुनाव लड़ी थीं और उन्हें दोनों ही सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था. इस मामले पर जब विवाद बढ़ा तो इल्तिजा मुफ्ती ने सफाई देते हुए कहा कि उन्हें गुस्सा आ गया था, क्योंकि उस वीडियो में मासूम बच्चों को पीटा जा रहा था. उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में मुस्लिमों के खिलाफ काफी हिंसा हुई है.

Latest News

प्रेडिक्टिव ऑपरेशन सेंटर के साथ AI-संचालित डिजिटल ट्विन प्लेटफॉर्म पाने वाला भारत का पहला हवाई अड्डा बना Hyderabad Airport

जीएमआर हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (जीएचआईएएल) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, प्रिस्क्रिप्टिव एनालिटिक्स और आईओटी जैसी अत्याधुनिक तकनीकों का लाभ उठाने वाला...

More Articles Like This