Agra Crime News: आगरा के ताजगंज से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां पर शनिवार रात को एक गेस्ट हाउस के कमरे में युवती को जबरन शराब पिलाकर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया है. बता दें कि पीड़िता इसी गेस्ट हाउस की कर्माचारी है. मामला रिच होम स्टे गेस्ट हाउस का है. घटना शनिवार की है. पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक युवती भी शामिल है. पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार एक महिला समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, ममाले की जांच की जा रही है.
जानिए मामला
पूरा मामला आगरा के ताजगंज के रिच होम स्टे गेस्ट हाउस का है. यहां पर एक युवती के साथ शनिवार दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया. दरअसल, ताजगंज की बसई चौकी क्षेत्र स्थित रिच होम स्टे में शनिवार रात युवती की चीख-पुकार और हंगामा देखने के मिला. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. जानकारी होने के साथ पुलिस वहां पर पहुंची. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पहले उसका एक आपत्तिजनक वीडियो बनाया गया था और इसे लेकर उसे ब्लैकमेल किया गया. जानकारी के अनुसार पीड़िता की उम्र लगभग 25 साल है.
यह भी पढ़ें- Uttarakhand: 24 घंटे से सुरंग में फंसे हैं 40 मजदूर, पाइप से पहुंचाई जा रही ऑक्सीन, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
बसई पुलिस चौकी के प्रभारी मोहित शर्मा के अनुसार युवती को शराब पीने के लिए भी मजबूर किया गया और उसके सिर पर कांच की बोतल मारी गई. मदद के लिए चिल्ला रही पीड़िता का एक कथित वीडियो भी सामने आया है. पुलिस का कहना है कि शनिवार को देर रात पीड़िता की कॉल आई. इस कॉल के बाद पुलिसकर्मी स्टे हाउस के गेट पर पहुंचे. यहां पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. पुलिस ने पीड़िता से पूछताछ की. युवती ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसे जबरदस्ती शराब पिलाकर उसके साथ सामुहिक दुष्कर्म का किया गया. वहीं, विरोध करने पर मारपीट की गई.
इस प्रकरण में सहायक पुलिस आयुक्त (सदर) अर्चना सिंह ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आरोपी जितेंद्र राठौर और उसके साथी रवि राठौर, मनीष कुमार और देव किशोर को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा कि सभी आरोपी ताजगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. पूछताछ के बाद गेस्ट हाउस को बंद करा दिया गया है. इन आरोपियों में एक 25 साल की युवती भी शामिल है.
यह भी पढ़ें- Uttarakhand: 24 घंटे से सुरंग में फंसे हैं 40 मजदूर, पाइप से पहुंचाई जा रही ऑक्सीन, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी