Moradabad Accident: बंदर को बचाने में गई बैंक प्रबंधक सहित तीन की जान

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Moradabad Accident: यूपी के मुरादाबाद से भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है. सोमवार की सुबह यहां मुरादाबाद-कुंदरकी मार्ग पर डोमघर गांव के पास टैंकर ने कार रौंद दिया. इस दुर्घटना में एक्सिस बैंक के प्रबंधक सहित तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई.

कार को टैंकर ने रौंदा, तीन की मौत
जानकारी के अनुसार, मुरादाबाद में एक्सिस बैंक के प्रबंधक सौरभ श्रीवास्तव अपने साथी अमित राणा और दिव्यांशु के साथ कार से चंदौसी की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान सुबह करीब 8 बजे डोमघर गांव और बिस्किट फैक्ट्री के बीच बंदर को बचाने के चक्कर में उनकी कार अनियंत्रित हो गई. इसी बीच सामने से आ रहे टैंकर ने कार को रौंद दिया. इस दुर्घटना में कार सवार तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.

कार की बाडी काटकर निकाला गया शवों को
सूचना की सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक कुंदरकी संजय कुमार पांचाल पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे. हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी. पुलिस ने कार के बाडी के काटकर शवों को बाहर निकाला.

हादसे के बाद फरार हुआ टैंकर चालक
दुर्घटना की वजह से मार्ग पर आवागमन अवरुद्ध हो गया. इससे जाम लग गया. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दोनों वाहनों को सड़क से हटवा कर यातायात सुचारु कराया गया. शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिज दिया गया है. उन्होंने बताया कि हादसे का बाद टैंकर चालक फरार हो गया. उसकी तलाश की जा रही है.

Latest News

PM Modi: यह सिर्फ एक मंत्र नहीं, हमारे विश्वास का केंद्र है, ‘नवकार महामंत्र दिवस’ में बोले पीएम मोदी

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में जैन धर्म के सबसे पूज्य...

More Articles Like This