MP Accident: मध्यप्रदेश से सड़क दुर्घटना की खबर आ रही है. यहां आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर पचोर से पांच किमी दूर बेकाबू एक यात्री बस पुलिया से नीचे जा गिरी. इस हादसे में जहां दो यात्रियों की मौत हो गई, वही, 21 यात्री घायल हो गए. संभी को जिला अस्पताल शाजापुर लाया गया. गंभीर हालत को देखते हुए 10 को इंदौर रेफर कर दिया गया.
इंदौर से ईसागढ़ जा रही थी बस
बताया गया है कि बालाजी ट्रेवल्स की यात्री बस इंदौर से ईसागढ़ जा रही थी. इसी दौरान बस सतगुरु ढाबे पर रूकी और यहां से चाय-नाश्ता के बाद रवाना हुई. थोड़ी दूरी पर ही स्थित एक पुलिया से निचे गिर गई. हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. घटना की जानकारी होते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी.
बस में 55 यात्री सवार थे. इस हादसे में लगभग सभी यात्रियों को चोटें आई. 21 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों पचोर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया. गंभीर हालत को देखते हुए सभी को शाजापुर रेफर किया गया.
बस में सवार महिला यात्री ने बताया
जिला अस्पताल में पदस्थ आरएमओ डॉ सचिन नायक ने बताया पचोर में एक यात्री बस पलटने के बाद 21 यात्रियों को घायल अवस्था में इलाज के लिए यहां लाया गया, जिसमें से 10 गंभीर रूप से घायल यात्रियों को इंदौर रेफर किया गया है. बस में सवार महिला यात्री हीरा प्रजापति ने बताया बस चालक बार-बार मोबाइल देख रहा था. देवास मक्सी के बीच में भी बस को एक होटल पर एक घंटे के लिए रोका गया. चालक ने शराब पी रखी थी. पुलिस शवों को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई.