Road Accident: मध्यप्रदेश सड़क हादसे की खबर आ रही है. यहां विदिशा में श्रद्धालुओं से भरी एक कार दुर्घटना की शिकार हो गई. इस हादसे में जहां चार लोगों की मौत हो गई, वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया. घटना की जांच में जुट गई.
ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार
पुलिस के अनुसार राजस्थान के झालावाड़ क्षेत्र के यात्री एक कार से धार्मिक यात्रा से लौट रहे थे. इसी दौरान शनिवार तड़के लटेरी के पास उनकी कार ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर घायल हो गए. घायलों को लटेरी के अस्पताल में भर्ती कराया गया.
एसडीओपी अजय मिश्रा ने बताया
पुलिस ने बताया कि हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. इस वजह से अंदर फंसे मृतकों को काफी प्रयास के बाद बाहर निकाला गया. सभी लोग राजस्थान के झालावाड़ जिले के रहने वाले हैं. लटेरी एसडीओपी अजय मिश्रा ने बताया कि हादसा शनिवार सुबह करीब 4 बजे सिरोंज नेशनल हाईवे पर हुआ. वाहन में 10 लोग सवार थे. दुर्घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि ट्रक जैसे ही मोड़ से हाइवे पर निकला, पीछे से तेज रफ्तार में आ रही इको मारुति उसमें पीछे से टकरा गई.
हादसे पर मुख्यमंत्री ने जताया दुख
वहीं, मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में आज हुए सड़क हादसे में राजस्थान निवासी यात्रियों की मृत्यु पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दुख व्यक्त करते हुए घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश विदिशा जिला प्रशासन को दिए हैं. डॉ. यादव ने सोशल मीडिया एक्स के जरिए कहा कि विदिशा के लटेरी ब्लॉक में बागेश्वर धाम से लौटते समय राजस्थान के झालावाड़ जिले के निवासी चार लोगों की सड़क दुर्घटना में मृत्यु का दुखद समाचार मिला. गंभीर घायलों के समुचित उपचार के लिए जिला प्रशासन को कहा गया है.
सीएम ने कहा कि वे ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करने और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना करते हैं. मध्यप्रदेश सरकार संकट की इस घड़ी में मृत यात्रियों के परिजनों के साथ है. पात्रता के अनुसार परिजनों को राज्य शासन द्वारा सहायता राशि दी जाएगी.