MP: मंदसौर में हादसा, बाइक से टकराकर कुएं में गिरी कार, 11 लोगों की मौत, तीन घायल

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

MP Accident: मध्य प्रदेश में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यह हादसा मंदसौर जिले के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार को में हुआ. इस हादसे में एक बाइक सवार सहित कार सवार 11 लोगों की जहां मौत हो गई, वहीं तीन लोग घायल हो गए. सूचना पर पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया. कार सवार सभी लोग रतलाम के बताए जा रहे हैं. जानकारी मिलने पर मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और डीआईजी मनोज कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और अधिकारियों को निर्देश दिए.

जानकारी के अनुसार, आंतरी माता जी के दर्शन के लिए जा रही कार बाइक से टकराने के बाद बिना मुंडेर के कुए में गिर गई. कार सवार सभी लोग उन्हेल के बताए जा रहे है. सूचना मिलने पर पुलिस व प्रशासन की टिम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया.

घायलों को बचाने कुएं उतरे व्यक्ति की भी मौत

जानकारी के मुताबिक, मंदसौर जिले के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के बूढ़ा-टकरावत फंटे पर रविवार की दोपहर करीब 2 बजे तेज रफ्तार एक एक अनियंत्रित ईको वैन ने पहले बाइक को टक्कर मारी, फिर खुद बिना मुंडेर के कुएं में जा गिरी. इस हादसे में पहले पांच लोगों की मौत की खबर थी. बाद में ये आंकड़ा 11 तक पहुंच गया है. वहीं घायलों को बचाने के लिए कुए में उतरे दौरवादी निवासी मनोहरसिंह नमक युवक की भी गैस के कारण दम घुटने से मौत हो गई. बाइक सवार गोबर सिंह, निवासी आबाखेड़ी की मौके पर मौत की पुष्टि हो चुकी है. वैन में सवार एक अन्य व्यक्ति और बचाव के लिए कुएं में उतरे एक ग्रामीण की भी जान चली गई.

वैन में सवार से दस से अधिक लोग

वैन में 10 से अधिक लोग सवार थे, जो उज्जैन जिले के उन्हेल से नीमच जिले के मनासा क्षेत्र में स्थित आंतरी माता मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे. बताया जा रहा है कि वैन के कुछ यात्री अब भी कुएं में फंसे हुए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. हादसे में घायल तीन साल की बच्ची समेत चार लोगों को सुरक्षित निकालकर मंदसौर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने बताया

उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने बताया कि चालक ने वैन पर से नियंत्रण खो दिया था, जिसके बाद वैन सड़क से उतरकर कुएं में गिर गई. उन्होंने कहा, “मृतकों की संख्या स्पष्ट नहीं है. वैन में दो बच्चों सहित 13 लोग सवार थे. चार लोगों को बचा लिया गया है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बचाव अभियान अब प्राथमिकता है. कुएं में जहरीली गैस है.”

मृतकों के नाम आए सामने

जानकारी के मुताबिक, मृतकों के नाम सामने आ गए हैं. इस हादसे में मनोहर सिंह, (जिन्होंने बचाव के दौरान अपनी जान गवाई) निवासी संजीत जिला मन्दसौर, गोबर सिंह (मोटरसाइकिल सवार) निवासी सीतामऊ जिला मन्दसौर के साथ कार सवार कन्हैयालाल कीर निवासी जोगिपिपलिया जिला रतलाम, नागू सिंह निवासी जोगिपिपलिया जिला रतलाम, पवन कीर निवासी खोजनखेड़ा जिला रतलाम, धर्मेंद्र सिंह निवासी खोजनखेड़ा जिला रतलाम, आशा बाई निवासी खोजनखेड़ा जिला रतलाम, मधु बाई निवासी खोजनखेड़ा जिला रतलाम, मांगू बाई निवासी खोजनखेड़ा जिला रतलाम, राम कुंवर निवासी खोजनखेड़ा जिला रतलाम के रूप में पहचान की गई है. हालांकि मृतकों के नाम की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

मल्हारगढ़ एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी ने बताया कि हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई थी, वहीं कुएं में गिरे लोगों को बचाने के लिए कुएं में उतरे मनोहर सिंह निवासी डोरवाड़ी जिला मंदसौर की भी गैस रिसाव के कारण दम घुटने से जान चली गई.

Latest News

कनाडा के वैंकूवर में बेकाबू कार का कहर, लोगों को कुचला, 9 की मौत, दर्जनों घायल

ओटावा: शनिवार की रात कनाडा के वैंकूवर शहर में एक उत्सव के दौरान तेज रफ्तार बेकाबू कार ने भीड़...

More Articles Like This