सागरः मध्य प्रदेश में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में जहां चार लोगों की मौत हो गई, वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह दुर्घटना सागर जिले में सोमवार को हुई. बताया गया है कि घने कोहरे की वजह से ट्रक और एसयूवी में भीषण टक्कर हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई.
शाहगढ़ थाना प्रभारी संदीप खरे के अनुसार
शाहगढ़ थाना प्रभारी संदीप खरे के अनुसार, यह हादसा सागर-छतरपुर मार्ग पर हीरापुर गांव के नजदीक हुआ है. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज सागर के जिला अस्पताल में चल रहा है. एसयूवी में सवार सभी लोग अपने काम पर जा रहे थे.
थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे के पीछे घने कोहरे की बात सामने आई है. घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना की जांच की जा रही है.