Road Accident In MP: मध्य प्रदेश से भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है. यहां शुक्रवार की सुबह उज्जैन जिले के नागदा में कार और टैंकर की टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में कार सवार चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया. शवों को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई.
जावरा-नागदा रोड पर हुआ हादसा
यह सुक्रवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे जावरा-नागदा रोड पर बेड़ावन्या गांव के पास हुआ. टक्कर इतनी तेज थी कि इनोवा कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में कार सवार समीर खान, अब्दुल, इमरान, नूर और आशिक मंसूरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जुबैर, समीर और ओबामा घायल हैं. कार इस कदर क्षतिग्रस्त हो गई थी कि चालक सीट पर फंसे शव को निकालने के लिए कार काटना पड़ा.
कार में सवार ऐजाज को चोट नहीं लगी है. बताया जा रहा है कि कार में सवार लोग इंदौर से 23 अक्टूबर को अजमेर के लिए निकले थे. आज सुबह वापस घर लौटते समय एक पेट्रोल टैंकर और एक ट्रक के ओवरटेक के दौरान टैंकर कार MP 09 BC 7559 को टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी टैंकर से टकरा गई.
हादसे में बाल-बाल बचा ऐजाज
हादसे में सही-सलामत बचे ऐजाज ने हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची गई. तत्काल तीनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनका उपचार चल रहा है. वहीं, पुलिस ने चारों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
घायलों का चल रहा इलाज
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि इंदौर के रहने वाले आठ लोग इनोवा कार से अजमेर आए थे. जहां, से वापस लौटते समय उनकी कार एक टैंकर से टकरा गई. हादसे में चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. एक युवक ऐजाज पूरी तरह सुरक्षित है.