MP News: उत्तर प्रदेश के बहराइच के बाद अब मध्यप्रदेश में भेड़ियों का आतंक व्याप्त हो गया है. बीते दिनों खंडवा जिले में सोते समय भेड़िएं ने लोगों पर हमला बोल दिया. इस हमले में पांच लोग घायल हो गए. उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम गांव में पहुंची.
घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज
बताया जा रहा है कि बीचे गुरुवार की देर रात मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के खालवा तहसील के एक गांव में भेड़िए ने सोते हुए लोगों पर हमला बोल दिया. भेड़िए के हमले में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को खंडवा मेडिकल कॉलेज के अस्पताल भर्ती कराया गया है. इस हमले में के बाद ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया है.
डीएफओ राकेश डामोर ने बताया
एक ग्रामीण ने बताया कि रात करीब ढाई बजे भेड़िया घर में घुस गया. दौरान उसने हमला कर दिया. भेड़िए के लगातार हमला करते हुए सुबह होते-होते पांच लोगों गंभीर रूप से घायल कर दिया. सुबह जब वन विभाग की टीम को भेड़िए के हमले की सूचना मिली तो वह मलगांव पहुंची. एक टीम घायलों से मिलने खंडवा अस्पताल भी पहुंची है. इस संबंध में डीएफओ राकेश डामोर ने बताया कि फिलहाल भेड़िए की लोकेशन ट्रैस नहीं हो रही है. कोशिश की जा रही है. जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा.