शिवपुरीः इन दिनों मध्यप्रदेश में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. इससे राहत के लिए लोग तरह-तरह का उपाय कर रहे हैं. गर्म कपड़ों का सहारा लेने के साथ ही अलाव ताप रहे हैं. सर्दी से राहत के लिए अलाव जलाना एक बुजुर्ग और दो बच्चों के लिए काल साबित हुआ. जलकर तीनों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई.
सर्दी से राहत के लिए झोपड़ी में जलाया था अलाव
बताया गया है कि शिवपुरी जिले के बैराड़ में सर्दी से राहत के लिए शनिवार की रात तीन लोग झोपड़ी में अलाव जलाकर सो रहे थे. इसी दौरान झोपड़ी में आग लग गई. अंदर सोए लोग आग की लपटों में घिर गए और जलकर तीनों की दर्दनाक मौत हो गई.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. आसपास के लोगों से घटना के संबंध में जानकारी ली. बताया जा रहा तीनों मृतक बंजारा समुदाय के हैं. बताया जा रहा है कि मृतकों में एक 65 साल के बुजुर्ग और दो छोटे बच्चे हैं, जो आग लगने के बाद झोपड़ी से बाहर नहीं निकल पाए. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जांच-पड़ताल में जुटी है.