MP: हादसे का शिकार हुई श्रद्धालुओं से भरी कार, 6 लोगों की मौत, तीन घायल

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

MP: मध्यप्रदेश से भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है. यहां रविवार को देवास जिले से खाटू श्याम बाबा के दर्शन करने जा रहे लोगों की कार हादसे का शिकार हो गई. श्रद्धालुओं से भरी इको कार की अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में जहां 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा कोटा-जयपुर नेशनल हाईवे (एनएच 21) पर बूंदी में हुआ. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया.

बूंदी एसपी उमा शर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायल लोगों को पास के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया. हादसे में घायल हुए मनोज पुत्र रवि नायक निवासी पोखर खुर्द, प्रदीप पुत्र मांगीलाल निवासी धांसड और अनिकेत पुत्र राजेश निवासी बेडाखाल का अस्पताल में इलाज चल रहा है. ये सभी लोग देवास के ही रहने वाले हैं. प्रदीप की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिकी उपचार के बाद चिकित्सकों ने कोटा रेफर कर दिया.

हादसे में इन लोगों की हुई मौत
इस हादसे में कार में सवार मदन पुत्र शकरू नायक निवासी बेडाखाल, मांगीलाल पुत्र ऊंकार निवासी बेडाखाल, महेश पुत्र बादशाह निवासी बेडाखाल, राजेश और पूनम की मौत हो गई, जबकि एक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. ये सभी लोग देवास जिले के ही रहने वाले थे.

Dewas Bundi Road Accident Devotees Died After Car Collides Madhya Pradesh News in Hindi

टक्कर इतनी तेज थी का कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी. कार में सवार सभी लोग उसमें तरह फंस गए थे. काफी प्रयास के बाद भी पुलिस शवों को निकालने में सफल नहीं हो पा रही थी. इसके बाद क्रेन को बुलाकर उसकी मदद से शव बाहर निकाले गए. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पुलिस की पूछताछ में आसपास के लोगों ने बताया कि बजरी से भरा डंपर गलत साइड से टक्कर मारकर भाग निकला. ट्रक टोंक की तरफ से आ रहा था और कोटा की तरफ गया है. ऐसे में पुलिस फोरलेन पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है.

हादसे पर सीएम ने जताया दुख, 2-2 लाख की आर्थिक सहायता
सड़क हादसे में हुई 6 लोगों की मौत पर सीएम मोहन यादव ने दुख जताया है. उन्होंने एक्स कर लिखा- देवास जिले के 6 दर्शनार्थियों की खाटू श्याम जी के दर्शन करने जाते समय राजस्थान के बूंदी जिले में असमय मृत्यु का दुःखद समाचार मिला. हादसे में घायलों के समुचित इलाज के लिए राजस्थान सरकार के संपर्क में हैं. बाबा महाकाल दिवंगतों की आत्मा को श्री चरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. मध्य प्रदेश सरकार की ओर से मृतकों के परिवार को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं. दुःख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं.

Latest News

बोतल में लगाना चाहते हैं मनी प्लांट? जान लें ये सीक्रेट तरीका, तेजी से ग्रो करेगा पौधा

Money Plants Grow in a Bottle of Water: प्राकृतिक से प्रेम करने वाले लोग अक्‍सर अपने घरों को सजाने के...

More Articles Like This