MP News: मध्यप्रदेश की भोपाल क्राइम ब्रांच पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने चरस की बड़ी खेप पकड़ी है. गुरुवार की देर रात एक महिला सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया. उनके पास से करीब 36 किलो चरस बरामद की है. चरस की कीमत करीब 15 करोड़ रुपए बताई जा रही है. अब तक मध्यप्रदेश के इतिहास में सबसे बड़ी चरस की बरामदगी होने की बात पुलिस कह रही है. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है.
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तस्करों को दबोचा
पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली थी कि अयोध्या नगर इलाके में बने जंगलों में चरस तस्कर बैठे हुए हैं. इतना ही नहीं उनके पास भारी मात्रा में चरस है. इस सूचना पर तत्काल क्राइम ब्रांच की टीम हरकत में आते हुए घेराबंदी कर तीन लोगों को दबोच लिया.
पूछताछ में तस्करों ने बताया
इनमें एक महिला भी शामिल हैं. पुलिस को उनके पास से एक बैग मिला. जिसमें करीब 35 पैकेट थे. पुलिस ने जब उन्हें खोलकर देखा तो उसमें चरस थी. पुलिस ने जब आरोपियों से पूछताछ की तो पता चला कि वह करीब 36 किलो से अधिक की चरस है. इसकी कीमत करीब 15 करोड़ रुपए है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम विजय शंकर पुत्र हजारी यादव (33 वर्ष) गोपाल गंज बिहार, हरकेश यादव पुत्र सुदामा (35) गोपालगंज बिहार और बेबिदेवि शाह (50 वर्ष) बरोली बिहार का निवासी होना बताया.
हर खेप पर मिलते थे पांच हजार
एडीसीपी क्राइम शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्हें हर खेप पर पांच हजार दिए जाते थे. मुख्य तस्कर से उनकी मुलाकात देवास में हुई थी, जब वह मजदूरी करने के लिए बिहार से देवास गए थे. अब पुलिस को उनके मुख्य तस्कर की तलाश है. पुलिस का कहना है उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.