MP: पटाखा बनाते समय मकान में विस्फोट, कई लोगों के मलबे में दबने की आशंका

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

MP News: मध्य प्रदेश से बड़ी खबर आ रही है. यहां मुरैना शहर के दत्तपुरा क्षेत्र में एक में एक मकान में ब्लास्ट हुआ है. ब्लास्ट इतना तेज था कि आसपास के मकानों में भी दरार आ गई है. वहीं, मकानों लगे शीशे भी टूट गए हैं. ब्लास्ट में गिरे मकान के मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है. पुलिस और नगर निगम का दल मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है.

मिली जानकरी के मुताबिक, इस्लामपुरा में रहने वाले गजराज राठौर के मकान में शनिवार दोपहर को विस्फोट हुआ, जिससे उनका मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. गजराज के बगल के दो मकान और पीछे बना एक अन्य मकान भी बुरी तरह प्रभावित हुआ.

विस्फोट के बाद मकान के मलबे में एक महिला और एक बच्चे सहित कई अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका है. पुलिस और नगर निगम के कर्मचारी मलबा हटाकर दबे हुए लोगों को निकालने की कोशिश में जुटे हैं. घटना के एक घंटे बाद भी किसी को मलबे से बाहर नहीं निकाला जा सका था. प्रशासन ने एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया है ताकि बचाव अभियान में तेजी लाई जा सके.

विस्फोट इतना तेज था कि पूरा मोहल्ला हिल गया. स्थानीय निवासियों का कहना है कि धमाका इतना भयानक था कि ऐसा लगा जैसे भूकंप आ गया हो. धमाके की वजह से कई मकानों में दरारें भी आ गई हैं.

हलांकि, अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि विस्फोट किन कारणों से हुआ है. मोहल्ले के कुछ लोगों का कहना है कि सिलेंडर फटने से विस्फोट हुआ है, जबकि कुछ लोग कह रहे हैं कि मकान में पटाखे बनाए और स्टोर किए जाते थे, जिनमें आग लगने से विस्फोट हुआ है.

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This

Exit mobile version