MP News: हथौड़े ने ली चार लोगों की जान, एक-एक कर उतरे थे कुएं में

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

MP News: मध्य प्रदेश से बड़ी घटना सामने आ रही है. यहां छतरपुर जिले में वर्षों से बंद पड़े कुएं ने चार लोगों की जान ले ली. ये लोग कुएं में गिरे हथौड़े को निकालने के लिए उसमें उतरे थे. मृतकों में चार लोगों में से तीन एक ही परिवार के हैं. इस घटना से जहां मृतकों के घर कोहराम मच गया. वहीं गांववासी शोक में डूब गए.

कुएं में गिरे हथौड़े को निकालने के लिए कुएं में उतरे थे लोग
मिली जानकारी के मुताबिक, यह दुखद घटना छतरपुर जिले के गड़ीमलहरा थाना क्षेत्र के कुर्राहा गांव में हुई. गांव के गुरार मोहल्ला में एक मकान का निर्माण कार्य हो रहा था. इसी दौरान एक कारीगर के हाथ से छूटकर हथौड़ा पास में मौजूद 10 साल पुराने कुएं में गिर गया. कारीगर मुन्ना कुशवाह (45 वर्ष) हथौड़ा निकाले के लिए कुएं में नीचे उतर गया. जब काफी देर बाद भी वह कुएं से बाहर नहीं आया तो मकान मालिक शेख बशीर (60 वर्ष) कुएं में उतार गए. उसके वापस नहीं आने पर शेख असलम पिता शेख बशीर (37) और भतीजा अल्ताफ (21 वर्ष) भी एक-एक कर कुएं में उतर गए. जब चारों कुएं से वापस नहीं आए तो चीख-पुकार मच गई.

घटना की जानकारी होते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. किसी अनहोनी की आशंका मद्देनजर लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी और कुएं में बेहोश पड़े लोगों को निकालने के प्रयास में जुट गए. कुछ ही देर में गढ़ीमलहरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. लोगों की मदद से चारों को बाहर निकाला गया और एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जहरीली गैस से हुई मौत
बताया जा रहा है कि 10 साल पहले कुंए को बंद कर दिया गया था. इससे उसमें जहरीली गैस बन रही थी. एक-एक कर चारों लोग कुएं में उतरते गए और जहरीली गैस की जद में आने से उनका दम घुट गया और उनकी मौत हो गई. इस घटना से मृतकों के घर कोहराम मच गया. गांववासी शोक में डूब गए. हर कोई इस घटना के लिए ऊपर वाले की दुहाई दे रहा था.

Latest News

IPL 2025 CSK Vs KKR: चेपॉक में शर्मसार हुई चेन्नई सुपर किंग्स, आईपीएल के इतिहास में मिली सबसे बड़ी हार

IPL 2025 CSK Vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में चेन्नई सुपर किंग्स टीम को कोलकाता नाइट...

More Articles Like This