उमरियाः मध्य प्रदेश से बड़ी खबर आ रही है. यहां उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक बाघ ने दो महिलाओं पर हमला कर दिया. एक महिला को बाघ जबड़े में दबाकर घसीटते हुए जंगल ले गया. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. घटना पनपथा कोर इलाके की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि यह घटना उस समय हुई, जब आधा दर्जन महिलाएं सूखी लकड़ी बीनने जंगल में गई हुई थी. उसी दौरान अचानक बाघ ने हमला बोल दिया.
अचानक महिलाओं पर टूट पड़ा बाघ
बाघ पर नजर पड़ने के बाद महिलाओं के होश उड़ गए. जब तक महिलाएं कुछ समझ पाती बाघ दो महिलाओं पर टूट पड़ा. इस बीच एक महिला को जबड़े में दबाकर घसीटते हुए घने जंगल में ले गया. घटना से घबराई साथी महिलाओं के शोर मचाना शुरु कर दिया. आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे. लोगों ने तत्काल घटना की सूचना वन विभाग को दी.
सर्चिंग कर रहा वन विभाग
घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की रेस्क्यू टीम के साथ बड़ी तादात में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. इसके बाद सबसे पहले आहत पड़ी दूसरी महिला को अस्पताल भेजा गया. वन महकमे की रेस्क्यू टीम महिलाओं के बताए लोकेशन पर बाघ और महिला की सर्चिंग कर रही है. साथ ही हाथियों की टीम को बुलाया गया है.
प्रत्यक्षदर्शी महिलाओं की माने तो
बताया जा रहा है कि पीड़ित दोनों महिलाएं चंसुरा गांव की रहने वाली है. घायल महिला का नाम तेरसिया बाई है. जबकि बाघ के चंगुल में फंसी महिला का नाम भूरी कोल है. प्रत्यक्ष दर्शी महिलाओं की माने तो घटना इतनी भयावह थी कि जंगल के दूसरे वन्यजीव तक भाग खड़े हुए. अभी भी उनकी आंखों के सामने वह भयावह मंजर दिखाई दे रहा है.