Mukhtar Anasari Death: जरायम की दुनिया में माफिया मोख्तार अंसारी अंसारी किसी परिचय का मोहताज नहीं था. अपराध के जगत में सिर्फ मोख्तार का नाम ही काफी था. नाम के साथ माफिया जुड़े होने के साथ ही मोख्तार अंसारी के साथ एक और नाम जु़ड़ा था, वह था गरीबों का मसीहा. ऐसा इसलिए लिए मोख्तार अंसारी का तेवर गरीबों और जरूरतमंदों के नरम होता था.
यूपी के गाजीपुर जिले की पहचान एक तरफ जहां शहीदी धरती के रूप में होती है, वहीं अपराध के दुनिया में भी यह जिला हमेशा से सुर्खियों में रहा है. खासकर मुहम्मदाबादत तहसील के फाटक निवासी मुख्तार अंसारी को लेकर. जरायम की दुनिया में मोख्तार अंसारी का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं था. राजनीति हो या फिर आराधिक गतिविध, इन दोनों को कमांड करने में मोख्तार का सिर्फ एक इशारा ही काफी था. अपराध के जगत में मोख्तार की वह छवि थी कि उसके हल्के इशारे को भी संबंधित गंभीरता से लेते हुए उसका समाधान कराते थे.
बीते दो दिन पहले जसे ही माफिया मोख्तार के करीबीयों और संबंधितों को इस बात की जानकारी हुई वह बीमार है, उनकी बेचैनी बढ़ गई और वह ऊपर वाले से यह दुआ करने में जुट गए कि मोख्तार सकुशल रहे, लेकिन इसी बीच गुरुवार की देर जैसे ही लोगों को यह खबर लगी कि अब मोख्तार अंसारी इस दुनिया में नहीं है, चाहने वालों की आंखें भर आ गई, वह इस सोच में पड़ गए की अखिरकार ऐसा कैसे हो गया. चारों तरफ माफिया मोख्तार अंसारी की मौत की बातें होने लगी.