Mukhtar Ansari: शुक्रवार की देर रात गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद के दर्जी मोहल्ला में स्थित आवास पर मुख्तार अंसारी का शव एबुलेंस से लाया गया. शव आते ही आवास पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. हर कोई मुख्तार की एक झलक पाने के लिए बेचैन हो गया.
उत्तर प्रदेश पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच बांदा के पोस्टमार्टम हाउस से माफिया मुख्तार अंसारी का शव शुक्रवार की शाम 4:43 बजे काफिला के साथ बांदा से निकला, जो देर रात 1:15 बजे गाजीपुर के मुहम्मदाबाद के दर्जी मोहल्ला में मुख्तार अंसारी के आवास पर पहुंचा.
शव आने से पहले मुख्तार के परिवार, नाते-रिश्तेदारों सहित उनकों चाहने वाले सैकड़ों लोग आवास पर मौजूद रहे और शव आने की राह निहारते रहे. परिवार के लोग थोड़ी-थोड़ी देर पर काफिले में मौजूद लोगों को फोन कर इस बात की जानकारी लेते रहे वे कहां तक पहुंचे है.
देर रात जैसे ही लोगों के कानों में हूटरों की आवाज पहुंची, लोगों की नजरें रास्ते पर टिक गई. जैसे ही आवास पर एंबुलेंस पहुंचा, लोग उसके पास पहुंच गए. वहां मौजूद सैकड़ों लोगों की आंखें एंबुलेंस पर टिक गई. हर कोई मुख्तार अंसारी की एक झलक पाने के लिए बेताब हो गया. शवों पर नजर पड़ते ही जहां परिवार के लोग बिलखने लगे. वहीं मुख्तार को चाहने वाले तमाम लोगों की आंखें छलक गई.