Mukhtar Ansari Death: माफिया डॉन मुख्तार की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. गाजीपुर के कालीबाग स्थित पुश्तैनी कब्रिस्तान में उसका शव दफनाया जाएगा. शुक्रवार की सुबह से ही कब्रिस्तान में तैयारी चल रही है. वहां सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं, अब लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि लंबे समय से फरार माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्शां अंसारी पति के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचेगी या नहीं?
मालूम हो कि मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्शां अंसारी पर 13 मुकदमे दर्ज हैं. उस पर गाजीपुर जिले की पुलिस ने 50 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया है. आफ्शां की गिरफ्तारी के लिए गाजीपुर जिले से लेकर राजधानी तक की पुलिस लगी है, लेकिन अफ्शा हाथ नहीं लग रही है. हालांकि, पुलिस न्यायालय के नोटिस चस्पा करने के साथ ही डुगडुगी पिटवाकर कुर्की की कार्रवाई कर वापस लौट जाती है, जिसका गवाह माफिया मुख्तार अंसारी का दर्जी मोहल्ला स्थित मकान है.
जमीन की खरीद-फरोख्त, फर्जी तरीके से भूमि पर कब्जा कर आर्थिक लाभ लेने के अलावा सरकारी भूमि को रसूख के बल पर अपने नाम कराने जैसे कई मामलों को लेकर अफ्शा अंसारी पर गाजीपुर और मऊ ही नहीं, लखनऊ में भी मुकदमे दर्ज हैं.
संगीन धाराओं में दर्ज मुकदमों की सुनवाई जब न्यायालय में शुरू हुई तो अफ्शा अंसारी पेश नहीं हुई. इसके बाद न्यायालय ने नोटिस जारी किया. यहीं नहीं, मऊ पुलिस ने भगौड़ा तक घोषित कर दिया है.
हार्ट अटैक से हुई मुख्तार अंसारी की मौत
मालूम हो कि करीब ढाई साल से बांदा जेल में बंद पूर्व बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की गुरुवार देर रात हार्ट अटैक (कार्डिया अरेस्ट) से मौत हो गई थी. मुख्तार को मौत से करीब तीन घंटे पहले ही इलाज के लिए मंडलीय कारागार से मेडिकल कॉलेज लाया गया था. जहां नौ डॉक्टरों की टीम उसके इलाज में जुटी थी. रात करीब साढ़े दस बजे प्रशासन ने मुख्तार की मौत की सूचना सार्वजनिक की. तब तक मुख्तार के परिवार का कोई सदस्य मेडिकल कॉलेज नहीं पहुंचा था.
गाजीपुर के मुहम्मदाबाद के कालीबाग स्थित पुश्तैनी कब्रिस्तान में मुख्तार अंसारी को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. इसको लेकर तैयारी चल रही है. कब्रिस्तान में सैकड़ों लोग पहुंचे है. अब लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि लंबे समय से फरार चल रही मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्शा अंसारी पति के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचेगी या नहीं?