Mumbai: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में हादसा हुआ है. यहां पर गेटवे ऑफ इंडिया के पास लोगों से भरी एक नाव समुद्र में पलट गई. बताया जा रहा है कि इस नाव में सवार लोगों को बचाने का काम किया जा रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक, नाव का नाम नीलकमल है और यह एलिफेंटा जा रही थी. इसी दौरान उरण, करंजा के पास पलट गई. शुरुआती जानकारी में बताया गया है कि इस नाव में करीब 30 से 35 यात्री सवार थे.
इस नाव में सवार लोगों को बचाने के लिए राहत बचाव कार्य किया जा रहा है. नौसेना, जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह प्राधिकरण (जेएनपीए), तटरक्षक बल, येलो गेट पुलिस स्टेशन और स्थानीय मछुआरों की मदद से लोगों को बचाने का काम किया जा रहा है. अभी तक इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना सामने नहीं आई है. बताया गया कि अधिकांश यात्रियों को तटरक्षक बल ने बचाने में सफलता हासिल कर ली है.