मुंबईः CM योगी को इस महिला ने दी थी जान से मारने की धमकी, हिरासत में

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

मुंबईः मुंबई पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एक 24 वर्षीय महिला को हिरासत में लिया है. महिला की पहचान आईटी में बीएससी करने वाली फातिमा खान के रूप में हुई है.

मानसिक रूप से अस्थिर है महिलाः पुलिस
बताया जा रहा है कि फातिमा अपने परिवार के साथ महाराष्ट्र के ठाणे जिले के उल्हासनगर इलाके में रहती है. अधिकारी ने बताया कि उसके पिता लकड़ी का कारोबार करते हैं. पुलिस ने बताया कि महिला अच्छी तरह से शिक्षित है, लेकिन मानसिक रूप से अस्थिर है. पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि खान ने ही यह संदेश भेजा था.

ATS ने महिला का पता लगाया
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुंबई आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने उल्हासनगर पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाकर महिला का पता लगाते हुए उसे हिरासत में लिया. अधिकारी ने बताया कि मामले में आगे की जांच की जा रही है.

अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस अलर्ट पर है, क्योंकि योगी आदित्यनाथ 20 नवंबर को होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार करने महाराष्ट्र आ सकते हैं. महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

दस दिन में सीएम को इस्तीफा देने को कहा था
मुंबई कंट्रोल सेल को शनिवार की शाम मिले धमकी भरे मैसेज में कहा गया था कि यदि यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ 10 दिनों में इस्तीफा नहीं देते है तो उन्हें एनसीपी नेता बाबा सद्दीकी की तरह मार दिया जाएगा. धमकी देने वाली महिला को पुलिस ने पता लगाकर गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.

Latest News

राजधानी एक्सप्रेस के जनरेटर कोच में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी

नई दिल्लीः राजधानी एक्सप्रेस को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि ट्रेन के...

More Articles Like This