Gyanvapi परिसर में बंद तहखाने के ASI सर्वे पर मुस्लिम पक्ष की आपत्ति, कहा…

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Gyanvapi Case: मंगलवार को ज्ञानवापी परिसर में बंद तहखाने की ASI सर्वे कराने की मांग के मामले में जिला जज की अदालत में सुनवाई हुई. इस दौरान कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुना. इसके बाद कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए अगली तारीख 15 फरवरी को नियत की.

सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्ष की तरफ से मामले में आपत्ति जताई गई
जिला जज की अदालत में सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्ष की तरफ से मामले में आपत्ति जताई गई. कहा गया कि तहखाने में सर्वे कराने से मस्जिद को क्षति पहुंचेगी. कोर्ट ने मामले में दोनो पक्षों को सुना. इसके बाद हाईकोर्ट में मामले की चल रही सुनवाई के कारण सभी पक्षकारों की सहमति से 15 फरवरी को अगली तारीख तय की.

मालूम हो कि प्रभारी जिला जज अनिल कुमार पंचम की अदालत में आवेदन देकर ज्ञानवापी के बंद तहखानों का भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) से सर्वे कराने की मांग की गई है. यह आवेदन मां शृंगार गौरी केस की वादिनी राखी सिंह की तरफ से इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता सौरभ तिवारी ने दाखिल किया है.

अधिवक्ता सौरभ तिवारी ने कहा कि एएसआई की सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक, ज्ञानवापी में 8 तहखाने हैं. इनमें से एस-1 और एन-1 तहखाना का सर्वे नहीं हुआ है. क्योंकि इन दोनों तहखानों के अंदर प्रवेश करने का जो रास्ता है, उसे ईंट-पत्थर से बंद कर दिया गया है. ज्ञानवापी में जो तहखाने दृश्यमान हैं, उनके अलावा भी अन्य तहखानों के होने की संभावना जताई गई है. ज्ञानवापी के दक्षिण तहखाने के समीप कुएं भी हैं.

Latest News

Hamirpur News: पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- ‘देश की सबसे बड़ी झूठी पार्टी है कांग्रेस’

Hamirpur News: शुक्रवार, 05 जुलाई को स्थानीय विधानसभा उपचुनाव में स्वहाल, बजूरी, पांडवी, लंबलू व लाहढ़ी में जनसभा व...

More Articles Like This

Exit mobile version