Muzaffarpur Crime: ऑर्केस्ट्रा डांसर को पहले खिलाया चिकन लॉलीपॉप, फिर मारी गोली

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Muzaffarpur Crime: बिहार में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. इसी कक्रम में मंगलवार की रात मुजफ्फरपुर जिले में एक सनसनीखेज वारदात हुई. यहां एक होटल के कमरा में ऑर्केस्ट्रा में काम करने वाली एक महिला को गोली मार दी गई. वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया. गंभीर अवस्था में महिला का उपचार चल रहा है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.

क्या है मामला?
जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात इमरान अली नाम के एक व्यक्ति ने ऑर्केस्ट्रा डांसर के साथ मिठनपुरा चौक स्थित एलवी इंटरनेशनल होटल में कमरा बुक किया था. शख्स ने प्रेमिका के लिए चिकन लॉलीपॉप मंगाया और दोनों ने उसे खाया.

इसी दौरान किसी बात को लेकर शख्स ने लड़की के मुंह में पिस्टल डाल दी और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई. वारदात के बाद हमलावर फरार हो गया. हालांकि, पीड़िता कमरे का दरवाजा खोलने में कामयाब रही और बेहोश होने से पहले वह ग्राउंड फ्लोर पर रिसेप्शन एरिया तक पहुंच गई.

लड़की के गाल को फाड़कर निकल गई गोली
मुजफ्फरपुर शहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसपी) अवधेश सरोज दीक्षित ने कहा कि आरोपी और पीड़िता ने एक कमरा बुक किया था. महिला को होटल के कमरे में गोली मार दी गई और आरोपी मौके से फरार हो गया.

पुलिस अधिकारी के मुताबिक गोली लड़की के गाल को फाड़कर निकल गई. पुलिस अधिकारी के अनुसार, घटनास्थल से एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस मिले हैं. बिस्तर और कमरे में खून के धब्बे पाए गए हैं.

सीसीटीवी कैमरे से मिली घटना की जानकारी
होटल की मालकिन नीलू भारती ने बताया कि उन्हें गंभीर बीमारी है. इसलिए उन्होंने होटल को बंद कर दिया था. कुछ दिन पहले होटल चालू किया है. फिलहाल यहां कम ग्राहक आते हैं. इस वजह से एक स्टाफ रखा है. शाम को स्टाफ ने एक कमरा बुक होने की उन्हें जानकारी दी.

रात में खाना खाने के समय सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देख रही थी. इसी दौरान उसमें देखा कि होटल के नीचे एक युवती फर्श पर छटपटा रही थी. उन्होंने स्टाफ से पूछा उसने युवती गोली लगने की बात बता कही. इसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया.

दार्जिलिंग से आ रहा था युवती के मोबाइल पर मां का काल
युवती के मोबाइल पर बार-बार एक महिला का काल आ रहा था. पुलिस अधिकारी ने जब उस महिला से बातचीत की तो उसने खुद को युवती की मां बताया. महिला ने बताया कि वह दार्जिलिंग की रहने वाली है. युवती मुजफ्फरपुर में किसी ब्यूटीपार्लर में काम करती है. पुलिस अधिकारी ने उसे घटना की जानकारी देते हुए जल्द से जल्द बैरिया स्थित निजी अस्पताल पहुंचने को कहा.

एसपी ने बुलाई एफएसएल टीम
पुलिस अधीक्षक अवधेश सरोज दीक्षित ने कहा कि हमने सबूतों के नमूने एकत्र करने के लिए एफएसएल टीम को बुलाया है और उसके बाद कमरे को सील कर दिया है. प्रारंभिक जांच के दौरान पता चला कि दोनों पति-पत्नी नहीं थे. महिला पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी की मूल निवासी है और मुजफ्फरपुर में रहकर एक ऑर्केस्ट्रा पार्टी के लिए काम कर रही थी.

दीक्षित ने कहा कि पीड़ित को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. वह बयान देने की स्थिति में नहीं है. होटल प्रशासन की ओर से गंभीर खामियां पाई गईं. होटल में जिस मंजिल पर घटना हुई, उस पर कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है. जब घटना हुई तो रिसेप्शन और मंजिल पर कोई कर्मचारी नहीं था. आरोपी ने रजिस्टर में अपना नाम उजागर किया है, लेकिन उसमें महिला का नाम नहीं लिखा है.

गाल में गोली लगने से बोल नहीं पा रही महिला
उन्होंने कहा कि गाल पर गोली लगने के कारण घायल महिला बोल नहीं पा रही है. इस वजह से अपना नाम बताने में असमर्थ है. हम आरोपी की पहचान और कारण जानने के लिए महिला के ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Latest News

पद्मश्री अशोक भगत के विकास भारती कार्यालय में विश्वकर्मा जयंती एवं PM मोदी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों का हुआ शुभारम्भ

विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राँची विश्वविद्यालय के सभागार में कौशल विकास एवं...

More Articles Like This

Exit mobile version