मुजफ्फरपुरः बिहार से सनसीखेज खबर सामने आई है. यहां एक व्यक्ति के घर पर बम फेंका गया है. बम धमाके से अफरा-तफरी के बीच इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी है.
शख्स के घर पर फेंका गया बम
मिली जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर के फकुली थाना क्षेत्र स्थित एक शख्स के घर पर बम फेंका गया. धमाका होते ही इलाके के लोग सहम गए. बताया जा रहा है कि रंगदारी न देने पर इस घटना को अंजाम दिया गया है.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
बताया गया है कि गोआ भगवान निवासी एलआईसी अभिकर्ता के घर पर बदमाशों ने 15 लाख की रंगदारी मामले को लेकर दरवाजे पर दो बम फेंक दिए. बम विस्फोट के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हैं.