मैसूर: कर्नाटक से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एक ही परिवार के चार सदस्यों ने खुदकुशी कर ली है. मामला मैसूर जिले के विश्वेश्वरैया नगर का बताया जा रहा है. हालांकि, अभी मौत क्यों हुई, इसका पता नहीं चल पाया है. सिटी पुलिस कमिश्नर और डीसीपी खुद मौके पर जांच के लिए पहुंचे हैं.
घटना को लेकर पुलिस ने जताई ये आशंका
मिली जानकारी के अनुसार, मैसूरु में एक ही परिवार के चार सदस्यों ने सामूहिक खुदकुशी कर ली. ये घटना मैसूरु के विश्वेश्वरैया नगर के एक अपार्टमेंट में हुई है. शुरुआती जांच के तौर पर पुलिस ने आशंका जताई है कि 45 साल के चेतन ने अपनी माँ, पत्नी और बेटे को जहर देकर मारा फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस मामले को लेकर विद्यारण्यपुरम थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही सिटी पुलिस कमिश्नर सीमा लाटकर, डीसीपी जान्हवी मौके पर पहुंचे हैं. इस सामूहिक खुदकुशी की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चेतन मजदूरों को सऊदी अरब भेजने का काम करता था, उसने वर्ष 2019 में विश्वेश्वरैया नगर में एक अपार्टमेंट खरीदा था. बेटा कक्षा 10वीं में पढ़ रहा था. चेतन का एक भाई भी है, जो कहीं विदेश में रहता है. पुलिस ने रिश्तेदारों की ओर से फोन कर अपार्टमेंट में आने को कहा. हालांकि, पुलिस की ओर से अभी मामले की अधिक जानकारी आनी बाकी है. पुलिस शवों को कब्जे में लेकर घटना की जांच-पड़ताल में जुटी है.