Nagpur Blast: नागपुर की फैक्ट्री में विस्फोट, दो लोगों की मौत, कई घायल

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

महाराष्ट्रः महाराष्ट्र से हादसे की खबर सामने आई है. यहां नागपुर जिले के कलमेश्वर तालुका में एक फैक्ट्री में विस्फोट हो गया. इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई. कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है. हादसे की जानकारी पुलिस अधिकारी ने दी है.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया
बताया गया है कि महाराष्ट्र के नागपुर जिले में रविवार को विस्फोटक बनाने वाली एक फर्म में हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्फोट जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर कटोल तहसील के कोटवालबुडी में एसबीएल एनर्जी लिमिटेड में आज दोपहर 1:30 बजे हुआ.

अधिकारी ने आगे कहा, ‘दो लोगों की मौत हो गई है और कुछ अन्य घायल हो गए हैं. घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है. अधिकारी ने बताया कि विस्फोट के कारण आसपास की झाड़ियों में मामूली आग लग गई, जिसे बुझा दिया गया है. घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है.

Latest News

Rekha Gupta बनेंगी दिल्ली सीएम, बीजेपी ने किया ऐलान, शपथ ग्रहण कल

Delhi CM: भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम पर लगे पर्दे को बुधवार को हटा...

More Articles Like This