नागपुरः महाराष्ट्र के नागपुर में न्यू ईयर के मौके पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस के हाथ नोटों से भरी एक स्कूटी लगी. नोटों से भरी स्कूटी की डिग्गी देख पुलिस की आंखें खुली की खुली रह गई. पुलिस ने लाखों रुपया बरामद करते हुए दो व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया. आयकर विभाग को मामले से अवगत कराया.
न्यू ईयर को लेकर वाहनों की चेकिंग कर रही थी पुलिस
जानकारी के मुताबिक, न्यू ईयर को लेकर नागपुर शहर की कोतवाली पुलिस थाना अंतर्गत शिवाजी चौक के पास 31 दिसम्बर को नाकाबंदी कर सड़क से जाने वाले वाहन की जांच-पड़ताल कर रही थी. इसी दौरान संदेह होने पर एक स्कूटी से जा रहे दो युवको को पुलिस ने रोका.
स्कूटी की डिक्की से बरामद हुए 41 लाख रुपये
स्कूटी की जांच करने पर डिक्की से 41 लाख रुपया बरामद हुआ. पुलिस ने युवकों से पूछताछ किया तो वे पैसे का हिसाब नहीं दे पाए. इसिलिए पुलिस को संदेह है कि यह पैसा हवाला का है. पुलिस ने मामले की जानकारी आयकर विभाग को दी है. शहर की तहसील पुलिस थाने में दोनों युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आगे की जांच कर रही है.